नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है एक नए आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम लोग Deepfake के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे| Deepfake क्या है,Deepfake का दुरुपयोग ,Deepfake viral video,Rashmika Mandanna का viral video.
Deepfake क्या है ?
Deepfake एक AI टेक्नोलॉजी है, जिसके माध्यम से एक फेक वीडियो बनाई जाती है जैसे की किसी और की वीडियो पर किसी और का चेहरा लगा दिया जाता है और वह वीडियो वाला इंसान एकदम फोटो वाले इंसान जैसा व्यवहार करने लगता है,
पहली बार Deepfake का मामला 2017 में सामने आया था, जहां एक reddit अकाउंट बहुत सारी वीडियो सेलिब्रिटीज के गलत वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहा था |
इंटरनेट पर बहुत सारे टूल (Tool ) उपलब्ध है जिसके माध्यम से AI जेनरेटेड फोटोस वीडियो और ऑडियो बनाए जा सकता है|
Rashmika Mandanna Deepfake News |Rashmika Mandanna Deepfake Viral Video
हाल ही में रश्मिका मंडाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| जिसमें वह एक लिफ्ट में जाते हुए नजर आ रही है| यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है| लेकिन मैं आपको बता दूं यह वीडियो डीपफेक के माध्यम से बनाया गया है|
जिसमें किसी और महिला के वीडियो पर रश्मिका मंडाना का चेहरे लगा दिया गया है|
वह महिला एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जिसके इस्टाग्राम पर 400k फॉलोअर्स है|
Deepfake एक AI टेक्नोलॉजी है
Deepfake सबसे पहले 2017 में सामने आया था |
AI का फुल फॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( artificial intelligence ) है |