Aspirants – Season 2 Web Series Cast,Release Date | टीवीएस नई वेब सीरीज एस्पायरेंट सीजन 2

Aspirants – Season 2 : नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है एक और नई पोस्ट में जिसमें हम लोग देखने वाले हैं अमेजॉन प्राइम वीडियो के तरफ से आने वाली नई वेब सीरीज एस्पायरेंट सीजन 2 के बारे में इसमें हम लोग देखेंगे एस्पायरेंट वेब सीरीज का कास्ट ,रिलीज डेट, कहां देख सकते हैं|

अगर आप लोग इंतजार कर रहे हैं एस्पायरेंट की अगली सीजन के लिए तो आपका इंतजार खत्म हुआ क्योंकि अमेजॉन प्राइम वीडियो लेकर आ रहा है एस्पायरेंट की दूसरी सीजन|

इस वेब सीरीज का पहला सीजन TVF के द्वारा उनके ऑफिशल युटुब चैनल पर रिलीज किया गया था | जिसे जिसे दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया गया था| और क्रिटिक्स ने भी इसका सराहना किया था|

यह वेब सीरीज यूपीएससी एस्पायरेंट की कहानी को बताती है|

TVF अब इसके दूसरे सीजन को लेकर आ रहा है लेकिन इस बार किया वेब सीरीज आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो के टोपी पर देखने को मिलने वाली है|

एस्पायरेंट सीजन 2 के वेब सीरीज में आपको नवीन कस्तूरिया, सनी हिंदुजा, अभिलाष थपलियाल, शिवांकित परिहार, नमिता दुबे मुख्य भूमिका में देखने को मिलने वाले हैं|

इस वेब सीरीज की कहानी दीपेश सुमित्रा जगदीश, आशुतोष चतुवेर्दी, पंकज मावची के द्वारा लिखी गई है|

25 अक्टूबर को इस वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा |

Aspirants – Season 2 Cast

  • नवीन कस्तूरिया
  • सनी हिंदुजा
  • अभिलाष थपलियाल
  • शिवांकित परिहार
  • नमिता दुबे

Aspirants – Season 2 वेब सीरीज की कहानी

इस वेब सीरीज की कहानी वहीं से शुरू होती है पे जहां पर इसका पहला सीजन खत्म हुआ था | एक बार फिर चारों दोस्त मिलेंगे और फिर कुछ समस्याओं को सामना करेंगे |

Aspirants – Season 2 Details

वेब सीरीज का नामएस्पायरेंट
भाषाहिंदी
डायरेक्टरअपूर्व सिंह कार्की
प्रोड्यूसरअरुणाभ कुमार
OTTअमेजॉन प्राइम वीडियो ( Amazon Prime Video 0
रिलीज डेट25th अक्टूबर
कास्टनवीन कस्तूरिया
सनी हिंदुजा
अभिलाष थपलियाल
शिवांकित परिहार
नमिता दुबे
ऑनलाइन कहां देख सकते हैंअमेजॉन प्राइम वीडियो ( Amazon Prime Video 0

FAQ

क्या एस्पिरेंट्स का सीजन 2 होगा?

हां | एस्पिरेंट्स का सीजन 2 25 अक्टूबर को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया जा रहा है|

मैं एस्पिरेंट्स 2 कहां देख सकता हूं?

आप एस्पिरेंट्स 2 प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं|

एस्पिरेंट्स 2 कब रिलीज होगा?

एस्पिरेंट्स 2 25 अक्टूबर को रिलीज होगा |

Leave a Comment