UP 65 Web Series : जिओसिनेमा लेकर आ रही है, यूपी की नई कहानी |

जिओसिनेमा एप एक नई वेब सीरीज लेकर आ रही है| जोकि यूपी की एक शहर बनारस की कहानी दिखाने वाली है| इस वेब सीरीज को 8 जून को जिओ सिनेमा एप पर रिलीज किया जा रहा है|

इस वेब सीरीज का निर्देशक जगजीत सिंह द्वारा किया जा रहा है| शाइन पांडे मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं |

UP 65 वेब सीरीज कास्ट

  • शाइन पांडे

UP 65 वेब सीरीज कहानी

इस वेब सीरीज की कहानी बनारस में स्थित बीएचयू BHU कॉलेज इर्द-गिर्द घूमती है| वेब सीरीज के मेकर ने कैंपस जीवन. छात्रों की हुड़दंगई. प्रेम का होना. दिल का टूटना. देश के एजुकेशन सिस्टम की खामियों को उजागर करना. उनकी अव्यवहारिकता पर सवाल उठाना. सीरीज़ में ये सब है लेकिन बुनियादी तौर पर ये एक लड़के की सेल्फ डिस्कवरी की कहानी को दिखाने की कोशिश की है|

वेब सीरीज का ट्रेलर टीचर जितना लंबा है जिससे कहानी के बारे में ज्यादा कुछ पता तो नहीं चल पाता है जो कि इस वेब सीरीज के पक्ष में जाती हुई नजर आ रही है| यह जनता को पूरी वेब सीरीज देखने के लिए प्रेरित करने में सक्षम रही है|

इसे 8 जून को जिओ सिनेमा एप पर रिलीज कर दिया जाएगा| क्यों बिल्कुल मुफ्त में देखने के लिए आप लोगों के लिए उपलब्ध होगा |

UP 65 वेब सीरीज विवरण

वेब सीरीज का नामUP 65
भाषाहिंदी
निर्देशकजगजीत सिंह
प्रोड्यूसरपता नहीं
OTTजिओ सिनेमा एप
रिलीज डेट8 जून
कास्टशाइन पांडे

Leave a Comment