TVF की 10 ऐसी बेहतरीन वेब सीरीज जिसे आपको जरूर देखना चाहिए |

टीवी ऐप एक बहुत ही लोकप्रिय इंटरटेनमेंट मीडिया कंपनी है जो अपने कंटेंट के लिए लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है| अगर आप वेब सीरीज देखना पसंद करते होंगे तो मैं आपको पक्का कह सकता हूं कि कभी न कभी आप टीवीएफ के बनाए हुए वेब सीरीज को जरूर देखा होगा | टीवीएफ अभी तक बहुत सारे वेब सीरीज बना चुका है जैसे कि परमानेंट रूममेट्स, पंचायत, एस्पायरेंट, एसके सर की क्लास और अनेक वेब सीरीज|

अगर आपने zee5 की वेब सीरीज पिक्चर को देखा है तो मैं आपको बता दूं यह वेब सीरीज भी टीवीएफ के द्वारा ही बनाया गया था |

टीवीएस नाम के इस कंपनी को 2010 में शुरू किया गया था जो कि यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बनाया करते थे बाद में इसने वेब सीरीज भी बनाना शुरू किया | अब यह बड़े-बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए वेब सीरीज बनाती है जैसे कि अमेजॉन प्राइम ,Zee5 , नेटफ्लिक्स और इत्यादि |

इस कंपनी की शुरुआत अरुणभ कुमार ने किया था |

अब टीवीएफ कंपनी बहुत सारे यूट्यूब चैनल को भी अपने अंदर ऑन करती है जैसे कि टीवीएफ के नाम से एक यूट्यूब चैनल और टाइमलाइनर्स जैसे यूट्यूब चैनल |

इस कंपनी के फाउंडर अरुणभ कुमार बताते हैं कि उन्होंने इसकी शुरुआत युवा पीढ़ी के बीच पहुंचने के लिए की थी |

TVF अपने वेब सीरीज बनाने की शुरुआत परमानेंट रूममेट्स से की थी जिसे उन्होंने 2014 में अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था |

TVF Best Web Series to Watch | बेस्ट ऑफ़ टीवीएफ वेब सीरीज

आज मैं आपको बताने वाला हूं टीवीएस की 10 ऐसी बेहतरीन वेब सीरीज जिसे आपको जरूर देखना चाहिए|

Gullak | गुल्लक

इस वेब सीरीज को Sony liv ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था | अभी तक इसके 2 सीजन रिलीज किए जा चुका है पहला सीजन 2019 में रिलीज किया गया था और दूसरा सीजन 2021 में,इस वेब सीरीज की कहानी एक घर के परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है | उसी घर में रखा हुआ एक गुल्लक है उसकी कहानी है |

इस वेब सीरीज में आपको जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता,हर्ष मायर मुख्य भूमिका में है |

SK Sir Ki Class | एसके सर की क्लास

इस वेब सीरीज को 2022 में टीवीएस के ऑफिस युटुब चैनल पर रिलीज किया गया था | इस वेब सीरीज को हम लोग एस्पिरेंट वेब सीरीज का एक्सटेंडेड पाठ भी कर सकते हैं |

इस वेब सीरीज में अभिलाष थपलियाल, गगन अरोड़ा, नवीन कस्तूरिया, शिवंकित सिंह परिहार, बद्री चव्हाण, राजेश जैस, वीनस सिंह मुख्य भूमिका में नजर आए थे |

Sixer | सिक्सर

सिक्सर वेब सीरीज हो आप अमेज़न मिनी टीवी पर देख सकते हैं| इस वेब सीरीज क्या अभी तक पहला सीजन रिलीज किया जा चुका है जिसमें कुल 5 एपिसोड है|

Pitchers | पिचर्स

पिचर्स वेब सीरीज अभी तक इसके 2 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं | इस वेब सीरीज में नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार और अभय महाजन भूमिका में है |

Aspirants | एस्पिरेंट

यह वेब सीरीज पूरी तरह मुफ्त में देखने के लिए टीवीएस की ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है | इस वेब सीरीज के पहला सीजन रिलीज किया गया है | जिसमें कुल 5 एपिसोड है |

FAQ

टीवीएस के वेब सीरीज को कहां देख सकते हैं ?

अमेजॉन प्राइम, सोनी लाइव और नेटफ्लिक्स

टीवीएस का सबसे अच्छी वेबसाइट कौन है ?

एसके सर की क्लास,सिक्सर और एस्पिरेंट

टीवीएस पहला वेब सीरीज कौन सा था?

परमानेंट रूममेट्स

Leave a Comment