Amit Bhadana New Video : जैसा कि हम लोग जानते हैं अमित भड़ाना एक बहुत ही लोकप्रिय यूट्यूब है| उनका पिछला वीडियो एक फिल्म था | जिसका नाम ‘मेरा जूनियर’ था | वह बहुत ही अच्छी शॉर्ट फिल्म थी| अगर आपने वह फिल्म नहीं देखिए है | तो आप अमित बढ़ाना की यूट्यूब चैनल पर जाकर पहले उस फिल्म को देख सकते हैं|
इस बार अमित बढ़ाना एक रोमांटिक वीडियो के साथ आए हैं| इस वीडियो का नाम द परफेक्ट डेट (The Perfect Date) है| अमित बढ़ाना पहली बार कैटरीना कैफ के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं | इस वेब सीरीज में आपको अमित बढ़ाना के साथ कैटरीना कैफ भी देखने को मिलने वाले हैं |
अमित भड़ाना, कैटरीना कैफ, आनंद पोटदुखे, प्रवीण कौर, पंकज कसाना, आद्य बाजपेयी, मूमल राजपूत मुख्य भूमिका में दिखने वाले हैं|
इस वीडियो को अमित भड़ाना ने डायरेक्ट किया है| अगर इसके कहानी की बात करें तो इसकी कहानी भी अमित बढ़ाना ने लिखा है और इसके डायलॉग भी लिखी है|
इस वीडियो में कैटरीना कैफ बहुत ही सुंदर क्यूट लग रही है|
Watch The Perfect Date Video
The Perfect Date Video Story/कहानी
इस वीडियो की कहानी एक डेट के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें अमित बढ़ाना और कैटरीना कैफ एक डेट पर गए हुए हैं|
जब अमित को नहीं मिली मनचाही नौकरी, उसने शादी के लिए चोकरी की तलाश शुरू कर दी। पर किस्मत ने शायद कसम खा राखी थी कि वो बदलेगी ही नहीं। चोर बाजार से अमित लता है एक फोन और इसका क्रॉस कनेक्शन हो जाता है फोन की असली मालिक “के” के साथ। अमित फुल तयारी करके तारीख पर पता चलता है पर ऐसा कुछ नहीं होता जो हमने सोचा होता है, और जो होता है वो किसी ने भी नहीं सोचा होता। क्या इस तारीख के बाद अमित को मिलेगी मिसेज भड़ाना? वीडियो देख कर खुद जान जाओ ना। इस डेट में कुछ भी परफेक्ट नहीं है लेकिन कॉमेडी है अप टू डेट।
The Perfect Date Video Details
टाइटल | The Perfect Date |
भाषा | हिंदी |
निर्देशक | अमित भड़ाना |
कहानी राइटर | अमित भड़ाना |
यूट्यूब चैनल | अमित भड़ाना |
चैनल नाम | अमित भड़ाना |
रिलीज डेट | 15 नवंबर |
कास्ट | अमित भड़ाना, कैटरीना कैफ, आनंद पोटदुखे, प्रवीण कौर, पंकज कसाना, आद्य बाजपेयी, मूमल राजपूत |
और पढ़ें : Watch Amit Bhadana Film