भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज बांग्लादेश में खेली गई यह मैच शनिवार कोचटोग्राम, जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम खेली गई| जिसमें भारत ने टॉस जीतकर और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| बैटिंग करने के लिए शिखर धवन और इशान किशन आए |भारत को बांग्लादेश में तीन मैचों की सीरीज खेली थी और यह मैच इस सीरीज की आखरी और तीसरी मैच थी | मैच में रोहित शर्मा को चोट लगने के कारण वह इस मैच में नहीं खेल रहे थे उनकी जगह ईशान किशन को खिलाया गया|
शिखर धवन तो जल्दी आउट होकर पवेलियन चले गए | लेकिन ईशान किशन कुछ और ही मूड में आए थे उन्होंने अकेले 131 गेंद में 210 रन बना दिए |
वह दुनिया के सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए
साथी वह पहले खिलाड़ी बन गए जो कि अपने पहले शतक को दोहरे शतक में कन्फर्ट किया | इसमें मैच में उन्होंने 24 चौके और 10 छक्के लगाए| क्या बात है|