नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है एक नई पोस्ट में इस पोस्ट में हम लोग देखने वाले हैं पंचायत के फेमस एक्टर जीतू भैया की नई फिल्म के बारेमें |
जीतू भैया की अभी तक पंचायत की दो सीजन आ चुकी है और तीसरे सीजन की आने की तैयारी है उसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है और 2024 में आने की पूरी संभावना है| लेकिन पंचायत तीसरे सीज़न आने से पहले जीतू भैया एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं दर्शकों के सामने जिसका नाम होने वाला है (Dry Day) ड्राई डे |
इस फिल्म में जीतेंद्र कुमार, श्रिया पिलगांवकर और अनु कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं| इसकी कहानी और निर्देशक सौरभ शुक्ला के द्वारा किया गया है|
इस फिल्म को प्रोड्यूस मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी, निखिल अडवाणी द्वारा किया जा रहा है |
यह फिल्म सीधा थिएटर में नहीं आने वाली है यह फिल्म आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon PrimeVideo) आपकी ओट प्लेटफार्म पर आपको देखने को मिलेगा |
Dry Day) ड्राई डे मूवी 22 दिसंबर को अमेजॉन प्राइम की ओट प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा |
(Dry Day) ड्राई डे Movie Cast
- जीतेन्द्र कुमार
- श्रिया पिलगांवकर
- अन्नू कपूर
(Dry Day) ड्राई डे Movie Trailer
(Dry Day) ड्राई डे कहानी
इस फिल्म की कहानी गन्नू नाम के लड़के के इर्द-गिर घूमती है जिसका किरदार जितेंद्र कुमार निभा रहे हैं| यह फिल्म पूरी तरह शराब बंदी को दर्शाती है| यह फिल्म की कहानी एक गांव गजोधर को दिखाती है जिसमें एक ही बढ़ है और उसमें एक ही शराब का ठेका है| और जो भी उसे वार्ड को जीतेगा वही उसे ठेके का मालिक बनेगा|
लेकिन कहानी टर्न लेती है जब गन्नू की बीवी प्रेग्नेंट रहती है और और वह कॉरपोरेटर बनना चाहता है लेकिन बावजी से मना कर देते हैं बोलते हैं 5 साल बाद| वहीं से शुरू हो जाती है गन्नू की बगावत और एक नई पार्टी शुरू कर कर वह शराब बंदी की ओर बढ़ जाता है और महिलाओं को अपने साथ लेकर चुनाव लड़ने लगता है |