ये मेरी फैमिली वेब सीरीज का नया सीजन आ गया है |

टीवीएस की एक लोकप्रिय वेब सीरीज ये मेरी फैमिली जिसे 2018 में रिलीज किया गया था | लोगों को यह वेब सीरीज काफी पसंद आया था और सभी से लोग इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे, बहुत इंतजार के बाद अब इसका दूसरा सीजन आने जा रहा है, और यह बिल्कुल मुफ्त में आपको देखने के लिए मिलने वाला है एमेजन मिनी टीवी एप पर |

जब इस वेब सीरीज का पहला सीजन 2018 में रिलीज किया गया था तभी से लोगों को इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार था |

यह सीरीज एक आम परिवार की कहानी को बताता है, जहां इस परिवार में एक मां है एक पिता है और उस माता-पिता के बेटा और बेटी है|

जूही परमार, राजेश कुमार, हेतल गढ़ा, अंगद महोले, वीना मेहता मुख भूमिका में दिखाई देने वाले हैं|

इसे मंदार कुरुंदकर द्वारा डायरेक्ट किया गया है और अरुणभ कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है |

अगर इसकी कहानी की बात करें तो इस वेब सीरीज की कहानी निखिल सचान द्वारा लिखी गई है|

इस वेब सीरीज को 19 मई को अमेज़न मिनी टीवी (Amazon mini TV ) पर रिलीज किया जाएगा | आप इसके सारे एपिसोड अमेज़न शॉपिंग ऐप पर जाकर बिल्कुल मुफ्त में देख सकते हैं|

ये मेरी फैमिली वेब सीरीज कास्ट

  • जूही परमार
  • राजेश कुमार,
  • हेतल गढ़ा
  • अंगद महोले
  • वीना मेहता

ये मेरी फैमिली वेब सीरीज कहानी

यह वेब सीरीज एक आम परिवार की कहानी को दिखाता है, अगर हम इस के ट्रेलर में दिखाए गए कुछ सीन के आधार पर बात करें तो मैं आपको बताता हूं कि इसकी कहानी क्या होने वाली है |

वेब सीरीज की कहानी 1994 की ठंड अवस्थी जी की फैमिली को दिखाती है जहां उनकी एक बड़ी बेटी है और एक छोटा बेटा है, वेब सीरीज आगे बढ़ते हुए दिखाती है कि कैसे हुआ फैमिली सब समस्याओं को समझते हुए भी खुश रहती है|

जहां उनकी बड़ी बेटी अपने स्कूल में अच्छे अंक लाने की चाह रखती है |

ये मेरी फैमिली वेब सीरीज ट्रेलर

ये मेरी फैमिली वेब सीरीज विवरण

वेब सीरीज का नामये मेरी फैमिली
भाषाहिंदी
डायरेक्टरमंदार कुरुंदकर
प्रोड्यूसरअरुणभ कुमार
ओटीटी (OTT)अमेजॉन मिनी टीवी ( Amazon Mini Tv )
रिलीज डेट19 मई
कास्टजूही परमार
राजेश कुमार,
हेतल गढ़ा
अंगद महोले
वीना मेहता
कहां देख सकते हैंअमेजॉन मिनी टीवी ( Amazon Mini Tv )

FAQ

ये मेरी फैमिली वेब सीरीज कहां देख सकते हैं?

अमेजॉन मिनी टीवी ( Amazon Mini Tv )

ये मेरी फैमिली वेब सीरीज सीजन 2 कब रिलीज किया जाएगा?

19 मई

ये मेरी फैमिली वेब सीरीज सीजन 2 में कौन कौन से कास्ट है?

जूही परमार
राजेश कुमार,
हेतल गढ़ा
अंगद महोले
वीना मेहता

और पढ़ें|

TVF web series list 2023

नेटफ्लिक्स वेब सीरीज स्कूप (Scoop) कास्ट

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इस दिन हुई सगाई |

Leave a Comment